नाहन: गुनूघाट पुलिस की टीम पिछले 2 दिन से शहर में यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए गशत पर है। पुलिस टीम द्वारा नो पार्किंग में वाहन पार्क करने वालों को वार्निंग नोटिस दिया गया है।.. इसी तरह वही यातायात का उल्लंघन करने वालों के चालान किए गए।
यातायात पुलिस ने 16 वाहन चालकों को वार्निंग नोटिस दिया है। उधर इसी तरह 12 वाहन चालकों के चालान किए गए हैं। उधर पुलिस ने नशा कर वाहन चलाने वालों पर भी शिकंजा कसते हुए दो चालान किए हैं।