नाहन: संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो महासंघ जिला सिरमौर की बैठक मनोज सैनी कानूनगो जिला राजस्व अधिकारी कार्यालय नाहन तथा राज्य कार्यकारिणी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक अमनदीप सिंह व दिनेश कुमार की अध्यक्षता में नाहन में हुई । इस बैठक में जिला कार्यकारिणी के चुनाव करवाए गए। इसमें नई जिला कार्यकारिणी के अध्यक्ष रजनीश शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप ठाकुर, महासचिव राम सिंह, कोषाध्यक्ष प्रदीप शर्मा,
मुख्य सलाहकार भगत सिंह, कानूनी सलाहकार मनोज सैनी
उपाध्यक्ष छाजु राम, मधू शर्मा, सह सचिव विष्णु भारद्वाज,कार्यालय सचिव अंकित पंवार, कोषाध्यक्ष नरदेव सिंह,संगठन सचिव राजेन्दर शर्मा,राज्य प्रतिनिधि विनोद तोमर, दिनेश जिंटा, विकास, मनोजशर्मा ऑडिटर मुस्तकीम अली, प्रेस सचिव रोहित सिंहमार बने।
बलवान कमेटी की सिफारिशों को जल्द लागू करे सरकार…..
संयुत्त पटवारी एवं कानूनगो महासंघ के अध्यक्ष रजनीश शर्मा ने सरकार से मांग की गई की बलवान कमेटी की सिफारिशों को जल्द लागू किया जाए। इसी तरह जिला सिरमौर में जो प्रशासनिक आदेश के कारण पटवारी की वेतन विसंगति उत्पन्न हुई है उसे दूर किया जाए। रजनीश शर्मा ने पटवार कानूनगो वृतों में मुलभुत सुविधाये उपलब्ध करवाई जाने की भी मांग की।