नाहन। शहर के कच्चा टैंक में मंगलवार को एक एक बच्चे द्वारा पिकअप गाड़ी की हैंड ब्रेक हटाने के चलते सड़क में पार्क पिकअप गाड़ी चल पड़ी। पिकअप पीछे आते हुए एक बंद पड़ी दुकान से जा टकराई। जिसके कारण दुकान का शटर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। शुक्र इस बात का रहा कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। बताया गया कि गाड़ी का चालक हेंड ब्रेक लगाकर सामान लेने चला गया था। इस बीच गाड़ी में बैठे उसके बेटे ने हैंड ब्रेक का लॉक खोल दिया जिसके कारण गाड़ी अपने आप उतराई में पीछे चल पड़ी। इस मामले में दोनों पक्षों का समझौता हो गया है जिसमें गाड़ी के मालिक ने सटर का नुकसान देने के लिए अपने सहमति दे दी है।