नाहन: सीपीआईएम वैकल्पिक प्रस्तावों को जोड़े जाने की मांग को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त एलआर वर्मा के माध्यम से एक ज्ञापन केंद्रीय सरकार के वित्तमंत्री को भेजा। सीपीआईएम के जिला सिरमौर सचिव राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस ज्ञापन में संसद मे पेश किए गए बजट मे शिक्षा, सार्वजानिक स्वास्थ्य, सामाजिक कल्याण और मनरेगा के लिए बजट आवंटन मे कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। किसानो को न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का कोई प्रस्ताव नहीं है। राज्यों के वित्तीय अधिकारों को कमजोर किया गया है। देश के दलितों व आदिवासियों के लिए राशि आवंटन मे कटौती की गई है। कॉर्पोरेट घरानो को खुश करने के लिए न्यूनतम वेतन की कोई चर्चा नहीं है।
राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि बजट में खनन के लिए उदार नीतियों की घोषणा की गई है। बजट प्रस्ताव मे निजीकरण को आगे बढ़ाने, बीमा क्षेत्र मे 100 प्रतिशत एफडीआई लाने और परवाणु ऊर्जा जैसे संवेदनशील सेक्टर मे देशी विदेशी पूंजीपतियों की घुसपैठ को आसान किया गया है। बजट मे खर्च की घोषणा और वास्तव मे किए गए खर्च मे भारी अंतर है।
राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री को केंद्रीय बजट मे वैकल्पिक प्रस्तावों को जोड़ने की मांग की हैं। जिसमें देश के 200 बिलिनियर्स (डॉलर के सन्दर्भ मे ) अरबपतियों पर 4 प्रतिशत सम्पति कर लगाने तथा कॉर्पोरेट टेक्स बढ़ाए जाने की मांग की।
इसी तरह क़ृषि उत्पादों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी करने व सार्वजानिक क्षेत्र की लूट के लिए लाए गए राष्ट्रीय मोनेटाइजेशन पाइपलाइन को रोकने तथा बीमा क्षेत्र मे 100 प्रतिशत एफडीआई वापिस लेने की मांग की। ज्ञापन में मनरेगा के आवंटन मे 50 प्रतिशत बढ़ोतरी करने तथा शहरी रोजगार गारंटी कानून लाने,
सामाजिक सुरक्षा के लाभोँ के लिए बजट मे प्रावधान बढ़ाने की मांग की गई।
इसी तरह स्वास्थ्य के लिए जी डी पी का 3 प्रतिशत तथा शिक्षा के लिए जी डी पी की 6% राशि आवंटित करने,खाद्य सब्सिडी बढ़ाने, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाओं व बाल विकास के लिए आवंटन मे वृद्धि करने की मांग की।
उधर स्कीम वर्करो के मानदेय मे वृद्धि के लिए केंद्र का हिस्सा बढ़ाने व राज्यों के लिए कोष का हस्तान्तरण बढ़ाने और केंद्र प्रायोजित योजनाओं मे फण्ड का आवंटन बढ़ाए की मांग के साथ पेट्रोलियम उत्पादों पर सरचार्जो को ख़त्म करने की मांग की जाती है। इस प्रतिनिधि मंडल में आशीष कुमार, जीवन सिंह, सतपाल मान, जगदीश पुंडीर, गौरव, राम सिंह वालिया, राकेश रामौल, राहुल शर्मा, प्रशांत चौधरी, आशा शर्मा, सविता कुमारी, अमिता मौजूद रहे।