नाहन: नाहन से 3 किलोमीटर दूर एनएच पर मौजूदा दो सड़का बस स्टॉप पिछले तीन माह से स्ट्रीट लाइट ना जलने के कारण यह क्षेत्र अंधेरे के आगोश में है। बिजली बोर्ड द्वारा विभाग उक्त फाल्ट को दुरुस्त करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। जिसके चलते यहां पर हमेशा अंधेरा रहता है। बस स्टॉप से देहरादून चंडीगढ़ नाहन, पांवटा साहिब के लिए यात्री आते व जाते रहते हैं जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यात्रियों द्वारा इस बारे में बिजली बोर्ड और नगर परिषद को कहीं मर्तबा शिकायत की जा चुकी है लेकिन इसके बाद भी समस्या का हल नहीं निकला है। नगर परिषद के कर्मचारियों के अनुसार उनकी ओर से कोई समस्या नहीं है। उनके अनुसार बिजली बोर्ड की तारों में फाल्ट के चलते स्ट्रीट लाइट बंद रहती है। उधर बिजली बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि स्टील को दुरुस्त करवाया जाएगा।