नाहन: ऑल इंडिया इंश्योरेंस एम्पलाई एसोसिएशन की नाहन इकाई ने वीरवार को अपनी मांगों को लेकर एलआईसी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। नाहन यूनिट के सदस्यों ने इंश्योरेंस कर्मचारियों की तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के भर्ती की मांग व एसोसिएशन को मान्यता देने की मांग की।
इस अवसर पर नाहन इकाई अध्यक्ष समिति लतीफ मोहम्मद, सचिव सतनाम सिंह व जया, प्रिया, अमृता, जयश्री, गौरव पुनीत रोहित बलबीर,नाजिया मौजूद रहे।