
नाहन: शहर के बगीची मोहल्ले में आज सुबह करीब 8 बजे 20 वर्षीय युवती की अचानक बेहोशी के बाद मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार फरहाना उम्र 20 वर्ष निवासी बगीची की आज अचानक बेहोश हो जाने के बाद मौत हो गई है। फरहना के परिजन मौके पर उसे मेडिकल कॉलेज भी ले गए थे। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फहराना अपने घर में भाई बहनों में सबसे छोटी थी। उसके परिवार में उसके माता-पिता दो बड़े भाई रह गए हैं। उधर पुलिस ने युवती का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया है।
