नाहन: इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के बैनर तले व क्षेत्रीय केंद्र शिमला के मार्गदर्शन अनुरूप डॉ० यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन स्थित अध्ययन केंद्र 1108 में विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 100 से अधिक तृतीय वर्ष के छात्रों और एन एस एस का स्वयंसेवियों ने भाग लिया । अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो० बारू राम ठाकुर व सहायक समन्वयक प्रो० सुदेश शर्मा न इग्नू तहत चल रहे 300 सज्यादा कार्यक्रमों की जानकारी साँझा की साथ ही यह भी बताया कि महाविद्यालय प्राचार्य डॉ० प्रेम भारद्धाज का मार्गदर्शन में अध्ययन केंद्र 1108 नाहन में 65 से ज्यादा कार्यक्रम चल रहे हैं। जिसमें 14 स्नातकोत्तर 19 स्नातक, 12 पी० जी० डिप्लोमा और 20 सर्टिफिक्स्ट कार्यक्रम सुचारू रूप स०आयोजित हो रह जिसमें 3000 स अधिक शिक्षार्थी विभिन्न कार्यक्रमों में पंजीकृत हैं। इग्नू में प्रवश कर लिए वर्ष में दो बार प्रक्रिया होती है जुलाई सत्र और जनवरी सत्र क लिए जिसमें पात्र अभ्यर्थी अपनी रुचि अनुसार ऑनलाइन प्रवश प्राप्त करत हैं। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति कर लिए निशुल्क प्रवश प्रदान किया जाता हैं। इसके अतिरिक्त काम-काजी व्यक्तियों कर लिए भी शिक्षा क्षत्र में अग्रसर रहने क लिए इग्नू किसी वरदान सकम नहीं हैं। केंद्र समन्वयक न कहा कि जनवरी सत्र कर लिए नवीन प्रवेश व पुनः पंजीकरण की अंतिम तिथि 28 फरवरी, 2025 तक निर्धारित हैं इसलिए इच्छुक शिक्षार्थी अंतिम तिथि से पहले अपना प्रवेश फार्म की वबसाइट www.ignou.ac पर ऑनलाइन भरकर प्रवश ल सकत है और जिन शिक्षार्थियों नः आगली कक्षा हतु अपना पुनः पंजीकरण अभी तक नहीं करवाया हैं उनक लिए य० अंतिम अवसर हैं । जुलाई सत्र 2024 में जिन शिक्षार्थियों न विभिन्न कार्यक्रमों में अध्ययन केंद्र 1108 में प्रवश लिया हैं उनक लिए 9 मार्च 2025 को परिचय सत्र का भी आयोजन किया जाएगा जागरूकता एंव जानकारी शिविर का इस अवसर पर सहायक समन्वयक प्रो० सुदश शर्मा, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ० पंकज चांडक, प्रो० लक्षिता ठाकुर व इन्गोऊ सहायक श्री इरशाद अली व रवि कुमार भी मौजूद रहे।