नाहन: संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो महासंघ जिला सिरमौर की बैठक कुब्ज़ा पवेलियन रेणुका जी में जिला प्रधान रजनीश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में सभी तहसील इकाइयो के प्रतिनिधि ने भाग लिया।बैठक में निर्णय लिया गया की राज्य सरकार द्वारा पटवारी एवं कानूनगो का जो राज्य कैडर किया गया है उसका जिला कार्यकारिणी पुरजोर विरोध करती है तथा इस संबंध में राज्य कार्यकारिणी द्वारा लिए गए अनिश्चित कालीन हड़ताल जो कल दिंनाक 28 फरवरी से शुरू होंगी उसका जिला सिरमौर समर्थन करता है।
महासंघ राज्य सरकार से आग्रह करती है राज्य कैडर की अधिसचूना तुरंत प्रभाव से वापिस ली जाए तथा बलवान कमेटी की सिफारिशों को लागू किया जाए। रजनीश शर्मा ने बताया कल से जिला सिरमौर के समस्त पटवारी एवं कानूनगो अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे तथा अपने तहसील हेडक्वार्टर में बैठेंगे। उन्होंने बताया कि उनकी मुख्य मांगो में
नायब तहसीलदार कोटा 60% से 80% किया जाऐ। वेतन विसंगति को दूर किया जाऐ। पटवार खानो में मुलभुत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जावे
तथा राज्य कैडर की अधिसूचना वापस ली जाए।