नाहन: जिला सिरमौर में आज पटवारी विभाग कानून को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे। जिसके चलते लोगों को अपने भूमि संबंधी कार्य के लिए में समस्याओं का सामना करना पड़ा। यहां बताया गया कि पटवारी कानूनगो ने प्रदेश सरकार से स्टेट कैडर की अधिसूचना रद करने,नायब तहसीलदार का कोटा 60 से 80% किया जाने, बलवान कमेटी की सभी सिफारिशें सरकार लागू करने व दूसरे विभागो के कार्य संबंधित विभाग से करवाया जाने की मांग की गई। इसके साथ वेतन विसंगति को दूर किए जाने की मांग की गई है। गिलास रिमोट संयुक्त पटवारी का अनुभव महासंघ के प्रधान जी शर्मा ने बताया कि आज पूरे जिला में पटवारी कानूनगो व राजस्व विभाग में कार्यरत कर्मचारीकरने हड़ताल पर रहे।