…
नाहन: इटली में होने वाली स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में आस्था वेलफेयर सोसाइटी की कोच मेघा शर्मा व एथलीट हेमचंद का चयन हुआ है। इटली में 7 माह से 15 मार्च तक स्पेशल ओलंपिक गेम्स अभी तो होंगे इसके लिए दोनों खिलाड़ी 6 मार्च को रवाना होंगे। शनिवार को आस्था वेलफेयर सोसाइटी द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कोच मेघा शर्मा व एथलीट हेमचंद को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी चेतन चौहान ने भी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की
सोसायटी के अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता निकाह की उनको एक बेहतरीन मौका मिला है स्पेशल ओलंपिक में कोच मेघा शर्मा व एथलीट हेमचंद भाग लेंगे उन्होंने उम्मीद जीता है कि वह वहां से मेडल लेकर आए। उधर हेमचंद ने कहा कि वह ओलंपिक में गोल्ड मेडल लेकर आएगा।