नाहन: जिला मुख्यालय नाहन को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए नगर परिषद द्वारा स्वच्छ शहर समृद्ध शहर” अभियान के तहत वार्ड नंबर 12 में पिछले कल शनिवार को पहला समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस समाधान शिविर में वार्ड 12 के लोगों की समस्याओं को जाना गया और मौके पर मौजूद नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारियों ने उसका समाधान किए जाने का आश्वासन दिया। यह समाधान शिविर में हर वार्ड में किए जाएंगे। वार्ड नंबर 12 में आयोजित शिविर में सफाई निरीक्षक सुलेमान ने लोगो को कचरा प्रबंधन और अन्य महत्वपूर्ण जानकारिया दी
इस दौरान लोगो को गिले व सूखे कचरे के प्रभावी प्रबंधन बारे जागरूक किया गया। सफाई निरीक्षक ने लोगो को बताया कि वे ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भी वे अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकते है।
इस माध्यम से भी उमकी समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाएगा। इस शिविर में वार्ड न 12 के स्थानीय लोगों में मधुबाला, लता, मनवर खान, तपेंद्र सिंह, मोहम्मद इकराम शबाना ने समाधान शिविर में अपनी-अपनी समस्या रखी। इस शिविर में उन्होंने चिड़ावाली सड़क की खस्ता हालत, कूड़े की गाड़ी समय पर ना आने, स्ट्रीट लाइट बंद होने की समस्या का समाधान करने की मांग की।
इस शिविर में नगर परिषद के कर्मचारियों में रिहाना प्रवीण, अखिलेश सिंह, अभिनव गौतम, विनोद कुमार, ममता, आरती, वेद प्रकाश मौजूद रहे।