नाहन: नाहन के एक निजी संस्थान में आयोजित राज्य स्तरीय इंटर डाइट कलरल मीट का समापन हुआ। इससे पहले यह प्रतियोगिता दो दिन जिला परिषद भवन में चली थी। इस प्रतियोगिता में राज्य के सभी डाइट स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान वह शिमला संसदीय सीट के सांसद सुरेश कश्यप ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस प्रतियोगिता में विजेता डाइट स्कूलों के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ग्रुप सॉन्ग में ऊना जिला प्रथम चंबा जिला दूसरे स्थान और हमीरपुर तीसरे स्थान पर रहा। इसी तरह फोक डांस में शिमला जिला प्रथम चंबा जिला दूसरे और कुल्लू जिला तीसरे स्थान पर रहा। उधर रंगोली प्रतियोगिता में शिमला जिला प्रथम सिरमौर दूसरे व सोलन तीसरे स्थान पर रहा। उधर फॉक सोलो सॉन्ग में सिरमौर का राजेश पहले कल्लू का राजीव दूसरे और हमीरपुर का उदयवीर तीसरे स्थान पर रहा। इसी तरह सोलो सॉन्ग में लड़कियों की प्रतियोगिता में कल्लू की वंशिका पहले, सोलन की पूजा दूसरे शिमला की गायत्री तीसरे स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता में सोलन का नितिन पहले हमीरपुर का रिजवी दूसरे और किन्नौर का साहिल तीसरे स्थान पर रहा। इसी तरह लड़कियों की प्रतियोगिता में सोलन की अंशिता पहले, कुल्लू की पारसना दूसरे कांगड़ा की सेजल तीसरे स्थान पर रही।
उधर क्लासिक फोक डांस में बिलासपुर का नमन पहले, मंडी का मुकेश दूसरे कांगड़ा का प्रदुमन तीसरे स्थान पर रहा। इसी तरह लड़कियों की प्रतियोगिता में मंडी की केसर पहले, सोलन गुलशन दूसरे सिरमौर की दीपाली तीसरे स्थान पर रही। इसी तरह सोलो सॉन्ग प्रतियोगिता में सिरमौर का निशांत पहले किन्नौर का जतिन दूसरे चंबा का सतीश चौहान तीसरे स्थान पर रहा। इसी तरह लड़कियों की प्रतियोगिता में किन्नौर की दीपिका पहले मंडी की निशिता दूसरे व सोलन की पूजा तीसरे स्थान पर रही। लोक सॉन्ग प्रतियोगिता में हमीरपुर का सूरज पहले कांगड़ा का आदर्श दूसरे कुल्लू नवीन तीसरे स्थान पर रहा। लड़कियों की प्रतियोगिता में हमीरपुर की आंचल पहले सिरमौर की कृति दूसरे व कांगड़ा की कामना किस स्थान पर रही।