नाहन: चूड़धार में गुम हुआ हरियाणा का युवक अक्षय आज 7 दिन भी जाने के बाद भी मिल नहीं पाया है। पर्वत रोहियों व एसडीआरएफ टीम युवक की तलाश में जूटी है। बता देगी कि अक्षय 26 फरवरी को शिवरात्रि के अवसर पर अपने दोस्त के साथ चूड़धार पहुंचे आया था। इसके बाद वह लापता हो गया उसका दोस्त रेस्क्यू टीम ने ढूंढ डाला लेकिन अक्षय का आज तक पता नहीं लगा है। बता दे कि .. विभिन्न पर्वत रोहियों के साथ विशेष माउंटेन एक्सपर्ट एक की अक्षय की तलाश में है। नोहरधार के साथ शिमला के चौपाल से भी युवक की तलाश की जा रही है। बता दे की चूड़धार में इस समय 10 फीट से भी ज्यादा बर्फ पड़ी है।