…
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के अंतर्गत कोलर में आज तेज गति से आ रहा एक बाइक चालक रास्ते में खड़ी पिकअप से जा टकराया है। इस घटना में बाइक चालक बुरी तरह घायल हुआ है जिसे नाहन अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। बताया गया कि चालक पांवटा साहिब कि ओर से आ रहा था। जानकारी के अनुसार अक्कू निवासी बिरला इस हादसे में बिरला को गंभीर चोट आई है।.. मौके पर अक्कू को 108 एंबुलेंस के माध्यम से नाहन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।