नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के अंतर्गत सलानी कटोला पंचायत में रविवार को 8वीं क्रिकेट कप प्रतियोगिता का क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। समापन के दौरान पालियों और गड्ढा के बीच में अंतिम मुकाबला खेला गया था। जिसमें पालियो ने गाड्ढा को छह विकेट से पराजित किया। गाड़ा क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाएं। उधर पालियो ने पांच विकेट गंवा कर 84 रन का लक्ष्य पूरा कर जीत हासिल की। प्रतियोगिता के समापन काम का कामगार मजदूर संघ के अध्यक्ष अरुण चौहान ने विजेता व उपजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसमें विजेता टीम पालियों को ₹11000 ट्रॉफी के साथ दिए गए। उपविजेता टीम गाड़ा को 4100 ट्रॉफी के साथ दिए गए। इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पालियो टीम के भूपेंद्र वह मैन ऑफ द सीरीज नितिन रहे। मैच के आयोजक चिंकू और नरेश ने बताएं कि वे हर साल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करते हैं। उन्होंने युवा वर्ग से नशे जैसी बुरी लत से दूर रहने और खेल प्रतिस्पर्धा में भाग लेने की अपील की।