….
नाहन: पांवटा साहिब के अंतर्गत पड़दूनी पंचायत में 29 फरवरी 2025 को हुई मारपीट के मामले में वार्ड सदस्य निर्मला देवी ने आज पुलिस अधीक्षक से मिली। उन्होंने इस मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की। निर्मला देवी ने शिकायत में जिक्र करते बताएं कि विगत 29 फरवरी को स्थानीय निवासी विजेंद्र, रविंद्र, तरुण ने उसके घर में घुसकर उसके पति, भतीजी वह बेटी को बुरी तरह पीटा था। इस घटना में उसे उसका परिवार के अस्पताल में भी भर्ती रहा । उधर पुलिस ने इस मामले में क्रॉस केस दर्ज कर जिससे यह मामला कमजोर हो गया। निर्मला देवी ने बताया कि 6 सितंबर 2023 में भी विजेंद्र व ज्ञानचंद ने उसके पति के साथ झगड़ा कर चुके हैं जिसमें उनके कान का पर्दा भी फटा था इसमें भी पुलिस में शिकायत दर्ज की गई थी। हाल ही में ताजा घटना का जिक्र करते हुए निर्मला ने बताया कि विगत 10 मार्च 2025 को भी अपनी गाड़ी से उन्हें टक्कर मारने कोशिश की लेकिन एक व्यक्ति ने उन्हें बचा लिया। निर्मला ने पुलिस अधीक्षक न्याय उचित कार्रवाई की मांग की।
जनवादी महिला की राज्य अध्यक्ष राज्य अध्यक्ष संतोष कपूर ने भी पुलिस अधीक्षक से से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की। उधर पुलिस अधीक्षक एनएस नेगी ने इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।