नाहन। सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चोटी चूड़धा पर सोमवार को मिले पंचकूला निवासी अक्षय साहनी के शव का आज नाहन में पोस्टमार्टम हुआ। जिसके बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया। बता दे कि महाशिवरात्रि के दिन लापता हुए 28 वर्षीय अक्षय साहनी का शव सोमवार को नौहराधार क्षेत्र के हरीश, हंसराज व तपेंद्र ने ढूंढ निकाला था और कल रात नौहराधार होकर इसे संगड़ाह लाया गया। 2 बार माउंट एवरेस्ट फतेह कर चुकी सोलन की पर्वतारोही बलजीत कौर के साथ हरीश, हंस राज व तपेंद्र 3 दिन पहले चूड़धार गए थे। इससे पहले सिरमौर अथवा संगड़ाह प्रशासन द्वारा पुलिस, एसडीआरएफ तथा राजगढ़ उपमंडल के कथित माउंटेनियरिंग विशेषज्ञों के माध्यम से युवक की तलाश की थी। रास्ते में ज्यादा का हवाला देते हुए गत सप्ताह सरकारी रेस्क्यू ऑपरेशन स्थगित कर दिया था। डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने कहा कि, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है।