नाहन। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला विक्रमबाग में बुधवार को स्थानीय निवासी व समाज सेवक नवेंद्र कटोच ने विद्यार्थियों को खेल का सामान दिया। नवेंद्र कटोच ने विक्रमबाग स्कूल के हैंडबॉल व टेबल टेनिस खिलाड़ियों प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने पर बधाई दी। उन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों से आशा जताई कि वे शिक्षा व खेल में अव्वल रहे जिससे पूरे हिमाचल में विक्रम बाग स्कूल का नाम रोशन हो।
इस अवसर पर पाठशाला के प्रधानाचार्य राजेश कुमार, एसएमसी अध्यक्ष इस्तगफार ने नवेंद्र कटोच का आभार जताया।