नाहन: नाहन -शिमला मार्ग पर दो गुटों के बीच में जमकर मारपीट हुई। मारपीट की इस घटना में दो युवक जख्मी हुए हैं जिन्हें नहान मेडिकल कॉलेज में लाया गया है। दोनों युवको के सिर पर चोट लगी है। बताया गया कि दोनों गुटों के बीच में पुरानी रंजीश चली हुई थी। आज दोनों गुटों के युवक एक दूसरे को फबातिया कस रहे थे। इस बीच दोनों गुटों के युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई इस दौरान रोड वा डंडों का प्रयोग किया गया। इस झगड़े में दो युवक़ घायल हुए हैं। दोनों युवको में एक गाड़ा -गुड्डी और एक युवक रुखड़ी का है। उधर मारपीट करने वाले युवक वाल्मीकि मोहल्ला के बताये जा रहे हैं जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है।