नाहन: बाल विकास परिजयोना नाहन द्वारा रेणुका थाना में बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओं योजना के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का अयोजन किया गया। इस कार्यशाला में बाल विकास परियोजना अधिकारी ईशाक मोहम्मद ने पुलिस कर्मियों से अपील कि है की जब भी कोई युवती महिला उनके पास अपनी शिकायत लेकर आए तो उसे असहजता महसूस न हो। जिससे व अपनी बात को खुलकर पुलिस को बता सके। इस दौरान ईशाक मोहम्मद ने प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं कन्यादान योजना, विधवा पुर्नविवाह बारे जानकारी दी । इसके अलावा बाल संरक्षण संबंधी अधिनियम, चाईल्ड लाईन, बाल विवाह, वन स्टॉप सेंटर बारे जानकारी दी। इस दौरान रेणुका थाना प्रभारी प्रिंयका चौहान महिला संबंधित कानून के बारे में बताया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी कृतिका, समन्वयक प्रदीप भटनागर, धीरज पुंडीर, सुनीता शर्मा, वीर सिंह व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।