नाहन: कच्चा टैंक पुलिस चौकी टीम ने नाहन बस स्टैंड नाहन में गुनूघाट के एक व्यक्ति को 3.8ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त युवक को पकड़ा है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने आकाश वर्मा उर्फ सोनू गुन्नूघाट बाजार नाहन, तहसील व थाना नाहन, जिला सिरमौर, हि.प्र के कब्जे से 3.8 ग्राम चिट्टा/हिरोइन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । जिस पर उपरोक्त व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस थाना नाहन में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (ND&PS) अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस आगामी अन्वेषण कर रही है।