नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में बेतरतीब पार्किंग का दौर लगातार चला हुआ है। पुलिस के अभियान के बाद भी लोग मान नहीं रहे हैं। मनमानी करने वाले वाहन चालक हर कहीं गाड़ियां पार्क कर रहे है,जबकि शहर में पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध है। शहर के सुंदर बाग को जाने वाले मार्ग पर एक व्यक्ति द्वारा अपनी गाड़ी को पार्क कर दिया गया है जिससे यहां रास्ता पूरी तरह से तंग हो गया है। आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है खासकर इमरजेंसी में अगर किसी गाड़ी को यहां से निकलना हो तो वह कैसे निकलेगी और आएगी। गाड़ी पार्क होने के कारण यहां इमरजेंसी वाहन भी नहीं पहुंच सकता है। इस बारे पुलिस को भी शिकायत कर दी गई है।