नाहन: जिला सिरमौर पुलिस स्तर पर गठित पीओ सेल की टीम ने 2022 में चोरी मामले के एक वांछित अपराधी को पकड़ लिया है। पीओ सेल में मानक मुख्य आरक्षी नरदेव व आरक्षी इरफ़ान द्वारा पुलिस थाना काला आम के अभियोग संख्या 26/2022, Dated 27/02/22 U/S 381 IPC PS Kala Amb में वांछित उदघोषित अपराधी, कृष्ण कुमार पुत्र जसरत राम निवासी गाँव व डाकखाना कसेरला कलन, तहसील बराडा, हरियाणा को जिला कुरूक्षेत्र हरियाणा से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । आरोपी वर्ष 2024 करीब 01 साल से वांछित अभियोग मे फरार चला आ रहा था। गौरतलब है कि इस वर्ष PO Cell नाहन द्वारा जिला सिरमौर के विभिन्न अभियोगों में वांछित 02 उदघोषित अपराधियों को धर दबोचने में सफलता प्राप्त की है ।