…
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में उपचार के लिए लोगो की भीड़ बढ़ रही है। जिसके चलते ओपीडी में तिल धरने की जगह नहीं हो पा रही है। सुरक्षा कर्मियों के साथ आए दिन लोगों के झगडे हो रहे हैं। मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन ओपीडी में एक ही ओपीडी में चार डॉक्टर बैठते हैं जहां काफी संख्या में भीड़ होती है। इस स्थिति में उपचार के लिए भेजने में सुरक्षा कर्मियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस बीच लोग भी सुरक्षा कर्मियों के साथ झगड़ा करने को उतारू हो जाते हैं। नाहन मेडिकल कॉलेज में पिछले कुछ दिनों से यही सिलसिला चला आ रहा है। नाहन मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने आए संगड़ाह क्षेत्र के पुरुषोत्तम दत्त शर्मा, रेणुका जी से आए दीपक कुमार, नाहन निवासी सविता देवी ममता ने नहान मेडिकल कॉलेज में बढ़ रही मरीजों की संख्या के मध्य नजर व्यवस्था करने की मांग की है। इस दौरान ओपीडी को अन्य जगह शिफ्ट करने की मांग की गई है इसके लोग अपना आराम से इलाज कर सके। और व्यवस्था भी बनी रहे।