.
नाहन: गर्मी के सीजन की शुरुआत के साथ ही जंगल अब दहकने शुरू हो गए हैं। इस कड़ी में जिला मुख्यालय नाहन से 21 किलोमीटर दूर बर्मापापड़ी में आज जंगल में अचानक आग लग गई। और यह आज देखते देखते भड़कने लग गई। उधर सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। इस दौरान फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझाया। विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम में फायरमैन जयप्रकाश, दीप राम, गृह रक्षक फायरमैन, गृह रक्षक चालक अनिल कुमार ने मौके पर पहुंच कर आग को बुझाया।..