नाहन: सनातन चैरिटेबल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आगामी 23 मार्च को शहीदी दिवस के अवसर पर हिंदू आश्रम में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्वामी तीर्थानंद बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस दौरान शहीद स्मारक जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगा। इसके उपरांत कार्यक्रम में राम मंदिर निर्माण में भाग लेने वाले राम भक्तों को सम्मानित किया जाएगा। सोसायटी के सचिव राजीव ने बताया कि समिति का मकसद युवा वर्ग में संस्कार को बढ़ाना भी है इसके साथ ही चिट्टे जैसे नशे से उनको बचाना है। उन्होंने बताया कि वे सामाजिक कार्यों के साथ लावारिस लाशो को का अंतिम संस्कार करने में भी अपना योगदान देंगे।