नाहन: हाल ही में पांवटा साहिब के अंतर्गत गुर्जर बस्ती में लगी आग में गुर्जर समुदाय के लोगो के घर जल गए थे। इस दुख की घड़ी में अंजुमन इस्लामिया कमेटी नाहन ने पीड़ित परिवारों की मदद की आज कमेटी के सदस्यों ने गुज्जर बस्ती के 10 घर बनाने के लिए टीन की चादरें लोहे के पाइप कुछ कपड़े थोड़ा राशन दिया जिसका खर्च 1लाख 20 हजार रुपए आया है, गरीब गुर्जर परिवार को दिया है। अंजुमन इस्लामिया कमेटी के अध्यक्ष बॉबी अहमद ने कहा कि ये छोटी सी मदद इनके नुकसान की भरपाई तो नहीं कर सकती। लेकिन थोड़ा सहारा लगा सकती है। इस मौके पर अंजुमन इस्लामिया कमेटी के उप प्रधान सलीम अहमद,मुन्ना खान,खलील अहमद,निजाम,शहजाद शेख,अमन,वसीम,शौकत, फिरोज़,मोबिन,रिजवान,बबलू,रफी,आमिर खान,सलमान,नसीम मौजूद रहे।