नाहन: गर्मी की सीजन के साथ ही जिला मुख्यालय नाहन व इसके आसपास के क्षेत्रो में आगजनी की घटनाएं होने लगी है। इस कड़ी में आज रामकुंडी में ईदगाह के समीप जंगल में आग लग गई इस दौरान मौके पर दमकल विभाग की टीम ने आकर आग को बुझाया। मौके पर दमकल विभाग की छोटी गाड़ी पहुंच पाई थी। दमकल विभाग की टीम में प्रशामक रघुवीर सिंह, सेक्शन ऑफिसर राजेंद्र प्रसाद, चालक असलम ने आग को बुझाया।