नाहन: नगर परिषद में पिछले कल सोमवार को जनरल हाउस का आयोजन किया गया जिसमें शहर को लेकर अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में विकास कार्यों में मनमानी करने वाले ठेकेदारों को अब बाहर का रास्ता दिखाने की नगर परिषद ने सोच ली है। जी हां नगर परिषद ने अच्छे से महीने से कामना करने वाले ठेकेदारों के ठेके रद्द कर उन पर दोबारा से टेंडर किए जाने के लिए फैसला लिया है। इसके अलावा शहर में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को अब बक्सा नहीं जाएगा शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए भी नगर परिषद जल्द कदम उठाएगी।… शहर में चार पार्किंग के टेंडर किए जाएंगे इसमें पक्का तालाब की बहु मंजिला पार्किंग, शिमला रोड की पार्किंग, पुलिस लाइन की पार्किंग, ढाबो मोहल्ला की पार्किंग शामिल है। उधर शहर में सफाई का ठेका देने पर भी चर्चा की गई इसमें 1 अप्रैल तक टेंडर किए जाने पर फैसला लिया गया। इसी तरह शहर में डॉग शेल्टर जोकि बंकूवाला में बनना है को भी जल्दी करवाने पर चर्चा की गई।… उधर इसी तरह ऐतिहासिक सुरेद्रा क्लब को भी नगर परिषद अपने अधीन लेगी यह क्लब अभी जिला परिषद के अधीन है।… शहर के सभी तालाबों पर लाइट व्यवस्था किए जाने पर चर्चा की गई। इसमें जो लाईट खराब है उन्हें ठीक किया जाएगा और जहां लाईट नहीं वहां लाइट लगाई जाएगी। इस बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष श्यामा पुंडीर, उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता कार्यकारी अधिकारी अजय गर्ग व पार्षद राकेश गर्ग, विक्रम वर्मा, अशोक विक्रम, संध्या अग्रवाल, मंजीत सैनी, वीरेंद्र पासी, योगेश गुप्ता