नाहन: शहर के बड़ा चौक प्राथमिक पाठशाला के समीप स्थित एक होटल के सामने एक भवन का निर्माण कार्य चल रहा है आज इस यहां एक पुरानी दीवार को तोड़ा गया इस दौरान सुरक्षा का कोई भी प्रबंध नहीं किया गया था और न किसी की देख रेख की ड्यूटी लगाई गई थी। जिसके चलते वहां खड़े एक युवक विनोद कुमार बाल बाल बचा है। जब विनोद की पीछे दीवार गिरी तो वह हक्का-बक्का रह गया उसे हैरानी हुई कि अगर वह दीवार का सहारा ले लेता तो वह एक बड़े हादसे का शिकार हो सकता था। यहां रेणुका होटल के मालिक ने इस बाबत पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है।