नाहन: उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के साथ लगते गांव सैंतारा (डुंगी) के पास खड़ी अल्टो कार एचपी 79- 2690 से अज्ञात चोर गत रात्रि एक टायर खोल कर ले गए और उसे पत्थर पर खड़ा किया। गुरुवार को इस बारे पुलिस थाना संगड़ाह में शिकायत दर्ज करवा चुके कार मालिक अरुण शर्मा ने बताया कि, वह अपने घर के पास गाड़ी संगड़ाह-पालर-राजगढ़ सड़क पर पार्क करते हैं और इससे पहले कई बार गाड़ी से पैट्रोल भी चोरी हो चुका है। डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि, मामले की तहकीकात व चोरों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।