….
नाहन: नाहन में बिजली बोर्ड द्वारा डिफाल्टर उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने का का अभियान लगातार जारी रखा गया है। इसमें विभाग ने डिफाल्टर उपभोक्ताओं से 20 लाख की अदायगी करनी है। इसमें घरेलू उपभोक्ताओं 450 व व्यावसायिक उपभोक्ताओं के 150 है जिन्होंने बिजली बोर्ड में पैसा जमा नहीं करवाया है। बिजली बोर्ड के कनेक्शन काटने की मुहिम के बाद उपभोक्ता अब जाग रहे हैं और पैसा जमा करवा रहे हैं। बता दे कि जैसे ही बिजली बोर्ड के कर्मचारी किसी क्षेत्र में कनेक्शन काटने पहुंचते हैं तो डिफाल्टर उपभोक्ता साथ ही साथ पैसे जमा करवा देता है। कई उपभोक्ताओं के पैसे क्रश काटने के बाद आते हैं। नाहन के ढाबो मोहल्ला में भी एक उपभोक्ता ने 5 महीने से बिजली का बिल नहीं भरा था। जिसका बिल 20,000 के करीब था। जब बिजली बोर्ड के कर्मचारी उसके पास कनेक्शन काटने पहुंचे तो उसने साथ ही साथ में बिल की अदायगी कर दी। शहर के गुनूघाट व चौहान व शहर के कच्चा टेंक सेक्शन क्षेत्र द्वारा बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। शहर में 370 डिफाल्टर उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की जा चुकी है। नाहन के ढाबो मोहल्ला में आज इसमें जे गौरव शर्मा, पर में जेपी चौहान, टीममेट विशाल बड़जत्या,सूरज गौरव ने कार्यवाही की।