…. ..
नाहन: नाहन पुलिस ने यशवंत चौक पर बीते कल शुक्रवार रात एक व्यक्ति के कब्जे से 45. 450 ग्राम चरस पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने यशवंत चौक पर मोटरसाइकिल नंबर एचपी 18सी 6307 पर सवार उदय कुमार निवासी शिमला रोड के कब्जे से 45. 450 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।