.
नाहन: नाहन में जिला प्रशासन के आदेश के बाद भी पशुपालकों ने अपने टैग लगे पशुओं को बाजार में आवारा छोड़ना बंद नहीं किया है। और ना ही नगर परिषद, पुलिस, पशुपालन विभाग द्वारा इसमें कोई कार्रवाई अमल में लाई गई है। प्रस्तुत फोटो में आप टैग लगी दो गाय को देख सकते हैं जो कि शहर में कूड़े पर डटी हुई है। जिला प्रशासन द्वारा हाल ही में इसके लिए आदेश जारी किए गए थे जिसमें नगर परिषद, पुलिस व पशु पालन विभाग को निर्देश दिए गए कि इनमें कार्रवाई की जाए।… आवारा पशु छोड़ने वालों के चालान किऐ जाए।मौजूदा में तीनों विभाग द्वारा कोई भी कार्रवाई न किए जाने के चलते शहर में पशुपालक ने अपने पशुओं को बाजार में आवारा छोड़ना बंद नहीं किया है। अगर तीनों विभाग कार्रवाई करे पशु पालको के ऊपर शिकंजा कसे और वह अपने पशुओं का आवारा नहीं छोडेगे।…