नाहन: पुलिस थाना माजरा की पुलिस टीम ने गुलाबगढ़ में अफीम की खेती करने वाले जाफर अली निवासी गांव गुलाबगढ पांव टा साहिब को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 810 अफीम के पौधे बरामद किये है। जिस पर उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध पुलिस थाना माजरा में एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को आज न्यायालय पेश किया गया जहाँ से उसे 03 दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है।