नाहन:रेणुका पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में आठ जारी को गिरफ्तार कर उनके पास से 920 रुपए बरामद किए हैं इसमें पहले चार व्यक्तियों से 700 जबकि दूसरे चार व्यक्तियों से 920 रुपए बरामद किए गए हैं। जानकारी के अनुसार पहले मामले में रेणुका पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर गिरी नदी के पास कुल चार व्यक्तियों जिसमे रिंकू चौहान निवासी माईना घड़ेल, रोहित निवासी खुड़, रमेश कुमार निवासी जरग तथा कूला नन्द्र निवासी डुंगी कंडेवन को सरेआम सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए पकड़ा। पुलिस ने उक्त व्यक्तियों के कब्जे कुल 700 रु बरामद किए गए। जिस पर उपरोक्त आरोपि यों को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। उधर पुलिस टीम ने अन्य एक और मामले में चार व्यक्तियों राजू निवासी कांडों हरयास, प्रकाश चंद निवासी क्यारिक कोटिंधिमान, तपेंदर सिंह निवासी शिमनाण कोटिधिमान तथा चतर सिंह निवासी बंदाल को सरेआम सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए पकड़ा । तलाशी के दौरान उक्त व्यक्तियों के कब्जे कुल 920/-रु बरामद किए गए। जिस पर उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।