….
नाहन: पथ परिवहन निगम अपने ईमानदार व कर्मठ सेवक चालक व परिचालको की वजह से पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध है। एचआरटीसी के कर्मचारियों की ईमानदारी की कसम सब लोग लेते हैं। नाहन में ईमानदारी की कड़ी में त्रिलोकपुर नाहन रूट के बस चालक उस्मान ने ईमानदारी की मिसाल दी है। जानकारी के अनुसार आज 1:52 पर त्रिलोकपुर से नाहन के लिए एक चलने वाली बस में एक युव ती काला आम से बैठी। इस दौरान युवती अपना मोबाइल सीट पर ही भूलकर मोगी नंद उतर गई। … परिचालक उस्मान की नजर मोबाइल पर पड़ी और उसने मोबाइल अपने पास रख लिया। उस्मान ने ड्यूटी के लिए अन्य रूट अगली की बस में जाना था इसलिए उन्होंने इस मोबाइल को अड्डा प्र भारी के पास जमा करवा दिया। इस दौरान युवती के पिता का फोन पर कॉल जिसके बाद अड्डा प्र भारी शमशेर ने यह फोन उसके पिता को सौंप दिया है। युवती का पिता अपनी बेटी का मोबाइल पाकर बेहद खुश है और उन्होंने उस्मान का आभार जताया है। उधर इससे कुछ दिन पहले नाहन – सहारनपुर बस के परिचालक अनिल ठाकुर ने भी ईमानदारी की मिसाल दी थी। उन्होंने एक युवती का लेडीज पर्स अपने पास संभाल कर रखा, जिसे वह बस में भूल गई थी। यह पर्स युवती के भाई को सौंपा गया। इस बैग में रुपए थे।