नाहन: कालाआम पुलिस ने पिछले कल शनिवार को कालाआम में मौजूद मछ्ली मार्केट में नाहन के युवक को सट्टा लगाते हुए धर दबोचा है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने रोहित कुमार पुत्र हरबंस लाल निवासी म0न0 152/12 मोहल्ला मुसानपूरा, नाहन, तहसील नाहन जोकि दुर्गा कॉलोनी कालाआम में रहता है को सट्टा लगाते पड़ा है जिसमें पुलिस ने उसके पास से 1270 रुपये के करेंसी नोट बरामद किये है। बता दे कि रोहित आवाज़ लगाकर एक रूपये के बदले 80 रूपये का लालच देकर जुआ खेला रहा था। पुलिस ने रोहित के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।