…
नाहन: पुलिस थाना नाहन की पुलिस टीम ने पिछले कल शनिवार को रेणुका- दोसडका मे नाहन के एक युवक को एक स्कूटी न0 HP18C-1479 को 572 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया.। जानकारी के अनुसार पुलिस ने अभिषेक बिंदल निवासी मोहल्ला कुन्दन का बाग नाहन तहसील नाहन बतलाया जोकि काफी घबराया हुआ था के कब्जे से 572 ग्राम मादक पदार्थ चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना नाहन में ND&PS ACT के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया है। आरोपी का पुलिस रिमांड प्राप्त करने हेतु आज कोर्ट के समक्ष पेश किया गया जहाँ से अभिषेक बिंदल को 03 दिन का पुलिस रिमाण्डू दिया है।