…
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इन आवारा कुत्तों को पनाह देने के लिए अभी डॉग सेल्टर का निर्माण नहीं हुआ है। जिसके चलते आवारा कुत्तों को कहीं पनाह नहीं मिल पाती।… शहर के चौगान मैदान के समीप फुटपाथ पर एक फीमेल डॉग ने पिल्लो को जन्म दिया है।…फीमेल डॉग को आने जाने के लिए फुटपाथ का चक्का उखाड़ दिया गया है जिससे फीमेल डॉग अपने पिल्लो के पास आ जा सके। यह फीमेल डॉग एक चौगा न मैदान से संकरी स्थान से फुटपाथ के अंदर घुस गई थी। फीमेल डॉग के पिल्ले इसके अंदर हैं जिन्हें कुछ पिल्लो को तो लोग उठा कर ले गए कुछ अभी फुटपाथ के अंदर ही पड़े हैं।… स्थानीय लोगों में मनोज, सचिन कुमार, रवि से आवारा कुत्तों के लिए डॉग सेल्टर जल्द बनाने की मांग की है।