.नाहन: पाँवटा साहिब की पुलिस टीम ने ददाहू के एक व्यक्ति को नशे जखीरे साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पांवटा पुलिस ने ट्रैफिक चैकिंग के दौरान वाई पॉइंट पाँवटा साहिब के पास सतपाल सिंह निवासी ददाहू को 84 नशीले कैप्सूल मार्का एडल स्पमेड, के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिसमें पुलिस ने पांवटा साहिब में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस के अंतर्गत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।