…मोक्ष धाम का बदल रहा स्वरूप….
…30 लाख की लागत से मोक्षधाम में किया गया यह कार्य…
नाहन: जिला मुख्यालय स्थित मोक्ष धाम का स्वरूप बदल रहा है। नगर परिषद व मोक्ष धाम नाहन विकास समिति के संयुक्त कार्य से मोक्ष धाम को सजाया हुआ संवारा जा रहा है।… 30 लाख रुपया अभी तक मोक्ष धाम पर लगाया जा चुका है। इसमें 21 लाख नगद परिषद और ₹9 लाख विधायक निधि से यहां खर्च किए गए हैं। अभी तक हुए कार्य में लकड़ी रखने के लिए लकड़ी का शेड, सीवरेज के नाले की सुरक्षा दीवारे। इसी तरह सीवरेज की नली पर आरपार जाने के लिए स्लैप बनाया गया है ताकि लकड़ी को मोक्ष नाम तक लाया जा सके। इसी तरह मोक्ष धाम में बड़ा हाल व चौकीदार का कमरा बनाया गया है। मोक्ष धाम समिति के अध्यक्ष राकेश गर्ग( पपली) इसमें पूरी मेहनत के साथ जुड़े हुए हैं और वे यहां पर कार्य करवा रहे हैं। राकेश गर्ग ने बताया कि अभी भगवान शिव की 6 फीट की मूर्ति भी बनेगी। उधर इसी तरह मोक्ष धाम में पार्किंग भी बनाई जाएगी जिससे यहां शव के अंतिम संस्कार के लिए आए लोग अपने वाहन पार्क किये उधर इसी तरह यहां शौचालय का भी निर्माण किया जाएगा।