….
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में चौहान मैदान की बेकद्री की जा रही है। कार्यक्रम आयोजन से लाखों रुपया लेने के बाद भी चौगान मैदान की कोई देखरेख नहीं हो रही है। पिछले तीन दिन से चौगान मैदान में कूड़ा कर्कट फैला है लेकिन इस कूड़ा कर्कट को हटाने के लिए नगर परिषद ने एक भी कम नहीं उठाया है। जबकि नगर परिषद के पास 200 से अधिक के करीब सफाई कर्मचारी हैं। लेकिन अभी तक कोई भी साफ सफाई नहीं की गई है। उधर चौगान मैदान को पार्किंग स्थल बना दिया गया है यहां पर फ्री में गाड़ियां पार्क होती है। प्रस्तुत फोटो में आप देख सकते हैं कि चौगान मैदान में तीन गाड़ियां पार्क है। उधर चौगान मैदान में निजी कार्यक्रम के आयोजक अपने वाहनों को चौगान मैदान में फ्री में पार्क करते है। जिस पर कोई भी रोक-टोक नहीं होती है।… शहर के वरिष्ठ लोगों ने चौगान मेदान की देखरेख करने की मांग की है।