नाहन:हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड वेलफेयर एसोसिएशन की नाहन यूनिट की एक बैठक आज नाहन में हुई। इस बैठक में पेंशनरों की मांगों को लेकर चर्चा की की गई। बैठक में बिजली विभाग के पेंशनरों की विधवाओं को एक मुश्त एरियर देने की मांग की गई। बैठक में कहां गया कि महंगाई भत्ते के साथ 2022 से 2024 तक 13 प्रतिशत एरियर देने का भी आग्रह किया गया। बैठक में 5 मई को हुए एसोसिएशन के स्थापना दिवस जोकि सोलन में हुआ था, इस बारे में सदस्यों को जानकारी दी गई। बैठक में बिजली बोर्ड का विघटन का भी पु रजोर तरीके से विरोध किया गया। बैठक में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की गई और कहा गया कि देश में चल रही युद्ध जैसी स्थितियों में पेंशनर भारतीय सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है और अपनी ओर से हर संभव सहायता करेगा। इस बैठक में शमशेर सिंह ठाकुर, कमलेश सिंह पुंडीर, के सोहेल, अश्विनी गौतम आदि पेंशनर मौजूद रहे।