.
नाहन: शहर के अमरपुर मोहल्ला में पिछले 8 दिन से मलबे के बैग सीढ़ीओ पर रखे गए हैं जिसे लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। सीढ़ियों पर पड़े मलबे बैग के कारण बुजुर्ग आ-जा नहीं पा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने नगर परिषद से उक्त मलबे के बैग को हटाने की मांग की है। उधर शहर के माल रोड पर भी इसी तरह मलबे के कट्टे पड़े हैं। जिससे सड़क किनारे चलने वाले लोगों को परेशानी हो रही है।