नाहन : शहर के नया बाजार में आज दोपहर 4:00 बजे एक कार की चपेट में आकर एक पग नस्ल के कुत्ते की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार नया बाजार में निजी स्कूल के समीप सड़क पर रोहित कुमार के कुत्ते को एक कार ने कुचल दिया। इस कुत्ते का नाम सकूबी था कुत्ते की मौत से पूरे परिवार में दुख का माहौल है।… सभी चालक सड़क पर गाड़ी देखकर चलाएं कहीं कोई बेजुबान आपके गाड़ी की चपेट में आकर मर ना जाए।