नाहन:पक्का तालाब के समीप बेतरतीब पार्किंग के कारण आम रहागीरो की आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है।.. प्रस्तुत फोटो में आप देख सकते हैं कि किस तरह आम रास्ते में दो पहिया वाहन बड़ी गाड़ियां पार्क हैं। बता देंगे इस स्थान पर नगर परिषद द्वारा कुछ गाड़ियों को पार्क करने की परमिशन दी गई है। लेकिन जब नगर परिषद की पक्का तालाब के समीप बहु मंजिला पार्किंग है तो इस पार्किंग को रद्द करें यहां पर बैठने का स्थान और संगल लगाई जानी चाहिए। इसी तरह पुलिस प्रशासन को यहां पर दोपहिया वाहनों की पार्किंग को हटाना चाहिए जिससे आम रहागीर आराम से चल सके। स्थानीय लोगों में अशोक कुमार, मनोज कुमार, शिवी, राकेश कुमार, धीरज कुमार ने उक्त पार्किंग को हटाए जाने और यहां यातायात व्यवस्था सुचारु करने की मांग की है।