नाहन: सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम ने आज पांवटा साहिब में एक व्यक्ति के कब्जे से प्रतिबंधित ट्रामाडोल के 384 कैप्सूल बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस ने रमजान उम्र 30 निवासी भगवानपुर, माजरा, पांवटा साहिब के कब्जे से 384 नशे के कैप्सूल बरामद किए जो उसने अपनी मोटरसाइकिल HP17H-5641 पर कैरी बैग में रखे हुए थे। पुलिस ने रमजान के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।