नाहन: नाहन विधानसभा के तहत विक्रम बाग पंचायत के सिंबलवाला गांव में 2 साल पहले बरसात में गिरा डंगा अभी तक नहीं बनाया गया है। जिसके चलते दो परिवार खतरे की जद में रह रहे हैं। जानकारी के अनुसार महबूब हसन व मोहम्मद इस्लाम का परिवार खतरे की जद में है। बता दे कि 2023 में बरसात में डंगा गिर गया था। जिसमें महबूब हसन के घर को नुकसान पहुंचा था। अब वर्तमान में 2 साल बीत जाने के बाद भी डंगे का निर्माण न होने से महबूब हसन व मोहम्मद इस्लाम आने वाली बरसात को लेकर सहमे हुए है। उक्त डंगे के निर्माण को लेकर पीड़ित परिवारो को पंचायत के वार्ड मेंबर व खंड विकास अधिकारी द्वारा केवल आश्वासन दिया जा रहा।